बुधवार, 17 जनवरी 2018

बूंदी विधायक ने किया जम्बुरेट 2018 का उद्धाटन

खबर - जितेन्द्र वर्मा 
चार दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न प्रतियोगिताऐ होगी आयोजित
बून्दी -राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पेच ग्राउंड बून्दी पर आयोजित जम्बुरेट 2018 का उद्धाटन समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। बून्दी विधायक अशोक डोगरा ने उद्घाटन समारेाह को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से बालक बालिकाओं में अनुशासन, चरित्र, एवं सेवा के गुणों को विकास होता है। आज स्काउटिंग सेवा सर्वव्यापी है। जहां भी सेवा का अवसर आता है, वही स्काउट गाइड अपनी अतुलीय सेवा हेतु तैयार रहते है। प्रत्येंक माता पिता को अपने बालकों को स्काउटिंग में अनिवार्य रूप से प्रवेश करवाना चाहिये ताकि वे सुनागरीक बनकर देश सेवा कर सके। अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद सभापति महावीर मोदी ने कहा की अनुशासन व देशभक्ति, सेवा का जज्बा स्काउटिंग के अलावा कही नही मिलता। जो स्काउट होता है वो अन्य बालक बालिकाओं से विशेष होता है क्योकि वह विद्यालय शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान, अनुशासित एवं देशभक्त नागरिक बनने का सपना भी संजोय रखता है। उन्होंने आगे कहा की मैं स्काउट परिवार के सदस्यों को धन्यवाद देता हूूं जो इन नन्हें मुन्हें बच्चों को सेवा व त्याग भावना का पाठ पढा रहें है। यज्ञदत्त हाडा मण्डल सचिव ने कहा कि एक पक्ति में स्काउटिंग का अर्थ हेै कि ’’मुस्काराते हुए तैयार होना सेवा के लिए‘‘ पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्थानीय संघ उपप्रधान नाथुलाल वर्मा ने बताया कि स्काउटिंग यह सिखाती है कि किस तरह कुशल जीवन जीना चाहीयें। डाॅ़ एस एल नागोरी ने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर जो जम्बूरी होती है ये जम्बूरेट उसी का पूर्वाभ्यास ही है। मण्डल कोषाध्यक्ष विजय माहेश्वरी ने कहा की यह संगठन बालक बालिकाओं को कब-बुलबुल ,स्काउट व रोवर तीन चरणों पर अनुशासित करता है।
इसके अलावा समारोह को मण्डल प्रधान चर्तुभूुज महावर ने भी सम्बाधित किया। कार्यक्रम की शुरूआत सभी अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती को माल्यार्पण करके की गई। बून्दी का दरवाजा पर मढ रही म्हारी मोरनी लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी स्काउट गाइड के द्वारा दी गई, साथ ही पीरामीड का प्रर्दशन भी किया गया। इस अवसर पर देवीसिंह सैनानी ने शिविर कार्यक्रम की जानकारी दी। संचालन औंकार सिंह हाडा एवं रामलाल मेघवाल द्वारा किया गया एवं दुरदाना कुरेशी ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। 
स्काउट प्रवक्ता महावीर सोनी ने बताया इस अवसर पर उपप्रधान श्री उषा शर्मा ,सहायक कमिश्नर त्रिभुवन गौत्तम, आर पी. सोमाणी, ट्ैनिंग काउंसलर, सहायक लीडर ट्ैनर रामलाल मेधवाल, अग्रज, आजीवन सदस्य, स्काउटर गाइडर एवं मंचासीन अन्य सदस्यों में वार्ड पार्षद रोहीत बैरागी, डाॅ एस एल नागौरी, महेन्द्र सिंह आसोलियां उपस्थित रहे।

Share This