खबर - पवन शर्मा
नगरपालिका में पट्टा प्रकरण को लेकर की जाँच
सूरजगढ़ । वार्ड दस के खेतान परिवार के नोहरे को चल रहे मामले को लेकर सोमवार सीआईडी
जयपुर का जाँच दल सूरजगढ़ आया। सीआई भवानी सिंह के नेतृत्व में आये जांच दल
ने नगरपालिका पहुंचकर बुहाना चौराहे पर स्थित नोहरे के बनाये गए पट्टे जिस
पर विवाद चल रहा है के संबंध में पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार
,कनिष्ठ अभियंता जांगिड़ सहित अन्य पालिका कर्मियों से पूछताछ कर उनसे बयान
लेकर दस्तावेजों की भी जाँच की। हालांकि अधिकारियो ने मामले पर जानकारी
देने से इंकार करते हुए कहा की ये उनकी जाँच का गोपनीय विषय है वे उस पर
कोई जानकारी नहीं देंगे।