Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कैप्टन कर्णसिंह की मुर्ति का हुआ अनावरण

खबर - सुरेंद्र डैला
भाजपा नेता सुरेन्द्र अहलावत रहे मुख्य अतिथि
बुहाना।
उपखण्ड के हसास गांव में शुक्रवार को कैप्टन कर्णसिंह की मुर्ति अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद व भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह अहलावत थे। तथा विशिष्ट अतिथि बुहाना उपप्रधान राजपाल सिंह तंवर, भरत बोहरा थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अहलावत ने कहा कि बुहाना वीरो की धरती है जहां हर गांव में सैनिक रहते है तथा करगील युद्ध में सबसे ज्यादा सैनिक बुहाना तहसील से ही थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रतिमा पर फीता काटकर किया गया। इस मौके पर कैप्टन फूलसिंह, कैप्टन ख्यालीराम डांगी, अमरसिंह, हवासिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे