खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -थाने में एक व्यक्ति ने ईनोवा गाड़ी के चालक सहित पांच-छह अन्य व्यक्तियों के
खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढ़ाण्ी कलाल तन गावड़ी
निवासी जगदीश प्रसाद सैनी ने रिपोर्ट दी कि 17 जनवरी बुधवार को खेतड़ी से पीकअप
गाड़ी लेकर निमकाथाना जा रहा था कि करीब साढ़े तीन बजे बबाई चोकी के पास निमकाथाना
की तरफ से आ रही आरजे 18 यूए 9849 ईनोवा गाड़ी के चालक ने तेज गती व लापरवाही से
चलाते हुए रोड़वेज को ओवरटेक कर पीकअप के टक्कर मार दी। ईनोवा में सवार पांच छह
अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतर कर उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने ईनोवा चालक के खिलाफ
तेज गती से वाहन चलाने व मारपीट करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।