नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार टंस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार जीपीएस व पोदार टायनी टोडलर प्ले स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा पतंग उत्सव मनाया गया इस दौरान कक्षा एल क े जी से 10 वीं तक के विद्यार्थियों ने अपने हाथों से रंग बिरंगी पतंगे तैयार करके इस पतंग उत्सव में खूब बढ-चढकर हिस्सा लिया और पतंगबाजी का आनन्द उठाया। पोदार जीपीएस प्राचार्य विष्णु गुप्ता एव पोदार टायनी टोडलर प्राचार्या प्रेमलता ने बच्चों द्वारा तैयार की गई रंग-बिरंगी पतंगो की भूरी-भूरी प्रषंसा की। पोदार ट्रस्ट के चैयरमेन कांतिकुमार आर पोदार व पोदार टंस्ट की टंस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने अभिभावकों एव विद्यार्थियों को मकर सक्रांति क े शुभ
अवसर पर शुभकामनाएं की।
अवसर पर शुभकामनाएं की।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh