शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय मे गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

नवलगढ़ - स्थानीय मौहल्ला खटीकान स्थित संस्कारो की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचन्द पंवार तथा अध्यक्षता वरिष्ठ एडवोकेट  ओमप्रकाश मिन्तर ने की। विशिष्ट अतिथि महावीर प्रसाद चांवला, पार्षद राकेश धाकड़, पूर्व पार्षद औमप्रकाश सांखला, पार्षद पूजा दायमा थे। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा, सांवरमल दायमा, ओमप्रकाश चावला, सुनिल मालावत, रघुवीर सैनी ने अतिथियो को माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यार्थियो द्वारा कई देशभक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य किया गया। राष्ट्रभक्ति के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिससे छात्राओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुति पेश की। इस अवसर पर छात्रों को आकर्षक पुरस्कार वितरण किया गया। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने आभार किया। संचालन विजय कुमार दायमा ने किया। इस अवसर सैंकड़ो लोगो की उपस्थित रहे।


Share This