Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बबाई में रात्री चौपाल का हुआ आयोजन

खबर - जयंत खांखरा
बबाई-
रा0 आर्दश उच्च मा0 विधालय बबाई में रात्री चोपाल का आयोजन किया गया । जिसमें  दिनेश यादव जिला कलेक्टर झुझुनूॅ ,अपर जिला कलेक्टर  मुन्नीलाल बगडिया, महोदय जिला रसद अधिकारी सुभाष चन्द, पशुपालन विभाग के डाॅ.भवानी सिंह, जलदाय विभाग के बबाई ए.ई.एन ओपी चाहर ,जे.ई.एन उत्तम सिहं, विधुत विभाग के जे.ई.एन. राहुल सैनी, उपखण्ड अधिकारी सजंय कुमार वासु, तहसीदार खेतडी बन्शीलाल योगी, नायब तहसीलदार कुलदीप गजराज,पुलिस उपअधिक्षक विरेन्द्र कुमार मीणा ,एस.आई.अकेंश कुमार, बीसीएमओ डाॅ. छोटेलाल गुर्जर ,पुर्व विधायक दाताराम गुर्जर,प्रधानार्चाय जितेन्द्र कुमार सुरोलिया ,पटवारी हल्का बबाई सुमेर सिहं ,हल्का कालोटा सुरजमल सैनी, गाडराटा भोलाराम सेफरागुवार सुनिल कुमार ढाका नोरगंपुरा अमित कुमार सरंपच फुलाराम सैनी ग्रामसेवक राजेन्द्र प्रसाद जागीड. शिविर मेंउपस्थित अधिकारीयो ने विभिन्न प्रकार की योजना के बारे में जानकारी दी ।तथा उपस्थित लोगो ने शिकायते की जिनमे मुख्यतः
1.होली का दहन चोक पर खुले मे शोच करने के बाबत पाबन्द करने हेतु पा्रर्थना पत्र पेश किया जिस पर कलेक्टर महोदय ने खुले मे शोच जाने वालो को पाबन्द कर व होली का दहन चोक पर तार बन्दी करावने हेतु आदेश दिया।
2.शिक्षाविद. मुलचन्द मिश्रा (ठाटवाडि) ने ग्रामिणो के हस्ताक्षर युक्त पा्रर्थना पत्र देकर बबाई सार्वजनिक तालाब जो करीब 6.15 बिगा पक्का पटटे शुदा हैं।जिस पर भुमाफियाओ ने कब्जा कर तालाब मे पानी के बहाव क्षैत्र को बन्द कर दिया हैं जिससे तालाब मे पानी की आवक नही होती हैं।जल संरक्षण अभियान को मध्य नजर रखते हुऐ श्रीमान जी इस तालाब को अतिक्रमण से मुक्त करवाये इस पर कलेक्टर महोदय ने तहसीलदार महोदय को इस अतिक्रमण को हटवाने के आदेश जारी किये।
3.रा0उच्च मा0 विधालय बबाई के खेल के मैदान का सीमाज्ञान हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर तुरन्त ही तहसील दार महोदय ने आदेश देकर नपती करवाकर सीमाज्ञान करवा दिया गया ।
4. इसी प्रकार ग्राम बबाई के खाघ सुरक्षा से वंचित करीब 200 लोगो ने खाघ सुरक्षा हेतु आवेदन किया तथा बी.पी.एल. से वचिंत लोगो ने भी अपील की जिसका मौके पर ही नायब तहसीलदार ने सुनवाई की।
5.आर्दश रघुनाथ गौ शाला बबाई के अध्यक्ष एडवोकेट बजंरग लाल शर्मा ने गौ शाला मैदान मे लगी 11000 की विधुत लाईन को हटवाने हेतु व गौ शाला में बीमार गायो के इलाज हेतु पशु चिकित्सक की डुयुटी लगाने हेतु तथा आये दिन रात्री में गौ तस्करो द्वारा गाय व बछडो को जबरन ले जाने हेतु दबाव बनाकर परेशान करने तथा रात्री मे गौ शाला के पास शराब पीकर असामाजिक तत्वो द्वारा परेशान करने हेतु एक प्रार्थना पत्र श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को पेश किया जिस पर सम्बन्धीत विभाग के अधिकारी को उचित कारवाई करने हेतु आदेश जारी किया ।
6.गोविन्दराम हरितवाल ने बताया की बस स्टेड पर अव्यविस्थत वाहन खडे रहने से आवागमन बाधित होता हैं इस व्यवस्था को सुधारने हेतु उपस्थित प्रशासन से निवेदन किया ।जिस पर जिलाधीश महोदय ने व्यवस्था सुघारने हेतु आश्वास्त किया ।