चाईनिज मांझे कि जलाई होली

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः...बिसाऊ के समाज सेवी मो.इस्माईल तंवर के नेतृत्व मे मौलाला आजाद स्कूल के पास चाईनिज मांझे कि जलाई होली। इस अवसर पर इस्माई तंवर ने सभी ग्राम वासियो और क्षेत्र के लोगो को आगाह करते हुए कहा है कि मंक्रर सक्रान्ती पर अपने देश मे बने धागे का ही इस्तमाल करे और चाईनिज मांझे का बहिष्कार करे क्यो कि यह जानलेवा है इस लिए स्वदेषी अपनाओ और विदेशी भगाओ का नारा दिया है। इस अवसर पर सफीक,मो.इस्माईल तंवर,निसार,अब्दुल्ला,अजीज,मो.सदीक,जावेद,सफीक,मो.उमर और रफिक उपस्थित थे।
                             

Share This