खबर - पवन शर्मा
अभियान के तहत करीब 39 लाख रुपयों की लागत से होंगे कार्य
सूरजगढ़।
राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में शुरू किया गया मुख्य मंत्री
जल स्वावलंबन अभियान अभियान अब शहरी क्षेत्रो में भी प्रारंभ हो गया है।
अभियान के द्वितीय फेज में शहरी क्षेत्रो में अभियान के तहत जल संचयन के
कार्य होंगे। मुख्य मंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय फेज में
नगरपालिका क्षेत्र में वनीकरण कार्यक्रम के साथ अभियान का आगाज शनिवार को
श्मशान भूमि में पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल के आतिथ्य में हो गया।
पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेश वर्मा ने इस अभियान में आज शुरू हुए कार्य
में वनीकरण कार्यक्रम के तहत करीब चार लाख 91 हजार की लागत से यहाँ
पेड़-पौधे लगाए जायेंगे वही इस कार्य के साथ साथ अभियान के तहत नगरपालिका
क्षेत्र में करीब 39 लाख रुपयों की लागत से 12 कार्य कराये जायेंगे। इस
मौके पर पार्षद राकेश नांदवाला ,पूर्व चैयरमेन और सहवृत सदस्य नरेश वर्मा,
कनिष्ठ अभियंता रोहित जांगिड़ ,पूर्व पार्षद रामानंद चंदेलिया ,शिवनंदन
शर्मा ,गिरधारीलाल बड़गुर्जर ,बागेश बोकोलिया ,नीरज यादव सहित अन्य
लोग मौजूद थे।