Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेलते समय पानी की टंकी में गिरने से बच्ची की मौत

खबर - हर्ष स्वामी / मुकेश भाटी
ईट भट्टे पर काम करते है मृतका के माता-पिता
सिंघाना। थानान्तर्गत मोई गांव में शुक्रवार सुबह एक वर्षीय बच्ची खेलते समय पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोई गांव के ईट भट्टे पर मध्यप्रदेश का विजय कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। विजय व उसकी पत्नि भट्टे पर काम कर रही थी तभी पानी की टंकी के पास खेल रही एक वर्षीय बच्ची पानी की टंकी में गिर गई। जब मृतका के पिता विजय कार्य कर कमरे में बच्ची को देखा तो वहा बच्ची नही मिलने पर खोजबीन की गई। तथा पानी की टंकी में बच्ची गिरी हुई मिली। तुरन्त प्रभाव से बच्ची को लेकर परिजन सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर आये। जहां पर डाॅक्टरो ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतका के पिता व माता मोई में ईट-भट्टे पर मजदुरी कर जीवनयापन कर रहे थे तथा घटना के समय दोनो भट्टे पर ही काम कर रहे थे।