बुधवार, 24 जनवरी 2018

बेटियां बेटों से कम नही ,बेटियों का किया सम्मान

विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा
रंगांरंग सांस्कृतिक कर्यक्रम का आयोजन
 नवलगढ़
। विश्व भारती शिक्षण संस्थान के प्रांगण में आज ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी श्री दुर्गाप्रसाद मीणा  अध्यक्षता बीईओ बंशीधर सैनी ने की ! कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि एबीईओ  उम्मेद महला, बीरबल सिंह गोदारा( सरस्वती स्कूल , बलवंतपुरा ) , प्राचार्य कमला कालेर,  संगीता शर्मा ( एस एन स्कूल नवलगढ़ ),  अनिल शर्मा ( विश्व भारती शिक्षण संस्थान नवलगढ़ ) तथा आयोजक:  अनिल जांगिड़ ( महिला व बाल विकास विभाग ) आदि उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का मंच संचालन हास्य कवि पवन पारस  ने किया ! कार्यक्रम में विभिन स्कूलों की बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया राष्ट्रीय बालिका दिवस के इस अवसर पर विभिन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमे म्यूजिकल चेयर जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान विश्व भारती स्कूल से पलक शर्मा , द्वितीय स्थान संस्कार स्कूल से तमन्ना ने और तृतीय स्थान भारती पब्लिक स्कूल से नेहा कुमारी ने प्राप्त किया और सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान भारती पब्लिक स्कूल से कंचन , द्वितीय मोर बालिका स्कूल से रुबीना और तृतिय स्थान चंद्रमणि स्कूल से वंदना सैनी ने प्राप्त किया ! चम्मच दौड़ में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान संस्कार स्कूल से पलक , द्वितीय यूपीएस गोशाला से पलक , तृतीय स्थान यूपीएस गणेशपुरा से विष्णुप्रिया ने प्राप्त किया और सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान राणीसती बालिका स्कूल से पायल , द्वितीय स्थान भारती पब्लिक स्कूल से साक्षी ने और तृतीय स्थान चंद्रमणि स्कूल से मीना ने प्राप्त किया ! प्रतियोगिता के इसी क्रम में जलेबी दौड़ में जूनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतिय स्थान क्रमशः पूनम  यूपीएस हरिजन बस्ती  , तानिया  ज्योति  और सीनियर वर्ग में क्रमशः नीलू सैनी दीपिका प्रियंका ने प्रथम द्वितीय तृतीय प्राप्त किया
इसी क्रम में पोस्टर, रंगोली, निबंध, मेहंदी  रस्सा कस्सी की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । सभी प्रतियोगिताओ में प्रथम द्वितीय व तृतिय रही बालिकाओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान विश्व भारती शिक्षण संस्थान की बालिकाओ ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई
कार्यक्रम के अंत मे अनिल शर्मा ने आये हुए अतिथियों व अन्य नागरिको का आभार व्यक्त करते हुए बालिकाओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और जीवन मे एक बेटी के महत्व को समझाया इस दौरन राजकुमार सैनी राजेन्द्र सैनी नंदलाल सुरेंद्र रजतशर्मा , मुकेश चेजारा , पवन जांगिड़ ,विकास सहित अनेक गणमान्यजन एवम शिक्षण संस्थाओं के संचालक महानुभाओं सहित सैकड़ों की संख्या में बेटियां उपस्थित रही ।

Share This