खबर - जगत जोशी
रावतसर:- कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पचायत चार डी डब्ल्यू एम मे एक दलित युवक के साथ हुई मारपीट के मामले मे आरोपीयो को गिरफ्तार करने की मांग को लेंकर पिछले सात दिनो से चल रहे धरने के खिलाफ ग्राम पचायत के लोगो ने बुधवार को स्थानीय उपखण्ड अधिकारी लोकबंधु को ज्ञापन सौप कर धरनार्थीयो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ग्राम पचायत 4 डीडब्ल्यूएम के सरंपच अशोक कुलड़ीया के नेतृत्व मे उपखण्ड कार्यालय मे पहुचे सैकड़ो ग्रामीणो ने बताया कि काशी राम मेघवाल के साथ हुई मारपीट मे प्रशासन द्वारा जांच कर कार्यवाही की जा चुकी है। उसके बावजूद एसडीएम कार्यालय के आगे धरना लगा कर प्रशासन पर दवाब बनाया जा रहा है। इसके अलावा 18 जनवरी को ग्राम पचायत मे आक्रोश रैली निकाली जा रही है जिससे क्षैत्र मे अशांति का माहौल पैदा हो रहा है और नाजायज रूप से प्रशासन पर दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वही सरपच कुलड़ीया ने बताया कि धरने पर बैठै मंगलाराम, लालचंद पुत्र मंगला राम ,कृष्ण पुत्र मंगलाराम , काशीराम पुत्र लाल चदं , किरोड़ी पुत्र मंगलाराम सभी जाति मेघवाल निवासी चक 4 डीडब्ल्यूएम सभी अपराधी प्रवृति के व्यक्ति है। जिन पर 28 नवम्बर को गावं मे आई एक बारात के साथ मारपीट करने के आरोप मे मामला दर्ज है। ज्ञापन मे मांग की गयी है कि धरनार्थीयो द्वारा चक मे कि जाने वाली आक्रोश रैली को या तो पूरी तरह से प्रतिबध्ंा किया जाये अन्यथा चक मे पुलिस जाब्ता लगाया जाये क्योकि इस रैली से चक मे जातिय दंगे होने के आसार है। इस मौके पर हंसराज स्वामी, श्योपत राम नायक, कृष्ण स्वामी, मूलाराम मेघवाल, किरसन मेघवाल, पूर्णराम , बिहारी लाल, भगवाना राम मेघवाल सहित पचायत के सैकड़ो नागरिक मौजूद थे।
Categories:
Bikaner Division
Hanumangarh Distt
Latest
Rawatsar