खबर- विशाल पचलंगिया*
मुकुंदगढ़
कस्बे के आराध्य संत कुंभनाथजी दरबार की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में चल रहे
धार्मिक कार्यक्रम में शुक्रवार को राजस्थान सरकार के देवस्थान मंत्री
राजकुमार रिणवंा भी शामिल हुए। मंत्री रिणवां ने ब्रहम बगीची स्थित
कुंभनाथजी दरबार के समाधिस्थल पर धोक लगाकर प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली
की कामना की। इस दौरान मंत्री ने शाम की महाआरती में हिस्सा लेकर कामधेनु
सेवा स्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष और मां कामाख्यां उपासक अघोरी बाबा
शैलेन्द्रनाथ से आर्शीवाद लिया। रिणवां ने ट्रस्ट की ओर से संचालित
गौशाला का अवलोकन भी किया।इस मौके पर बाबा शैलेन्द्रनाथ के सानिध्य में
भाजपा के पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा (खादीवाला),ललित शर्मा
कैरू, एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ नंदकिशोर कुमावत, कमल बियांला आदि ने
मंत्री रिणवां का साफा पहनाकर और मां कामांक्षा का चित्र प्रदान कर अभिनंदन
किया। कार्यक्रम में योगेश शर्मा, पंडित रामू बिंयाला,सज्जन सैन, गीगराज
सैनी, कैलाश बिंयाला,रावतमल, शंकरलाल, गिरधारी लाल, गोपीराम सैनी,
सांवरमल, राजेन्द्र, कैलाश सुन्हारिया मौजूद थे।