खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -डॉ
रामकुमार सिराधना को गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद राजस्थान
झुंझुनू जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जानकारी के अनुसार
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पायलट भवन जयपुर में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश
अध्यक्ष प्रोफेसर आर के गुर्जर महासचिव जयराम गुर्जर तथा सभाध्यक्ष पीडी गुर्जर ने सर्वसम्मति से रामकुमार सिराधना को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया
