खबर -सुरेंद्र डैला
ग्रामीणो ने एसडीएम को लिखित में दी शिकायत
बुहाना। कुहाडवास पंचायत के नानवास की राजकीय उच्च प्राथमिक
विद्यालय के खेल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत को लेकर ग्रामीणो ने
उपखण्ड अधिकारी नरेश सिंह तंवर को लिखित में शिकायत देकर अतिक्रमण हटवाने
की मांग की गई। ग्रामीणो ने बताया कि विद्यालय में आवंटित खेल मैदान खसरा न
230 पर कई लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसका सीमाज्ञान करवाने तथा
अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की गई। एसडीएम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए
हल्का पटवारी को मौके पर जाकर सीमाज्ञान करवाकर अतिक्रमण हटवाने के आदेश
जारी कर दिये गये।
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest