खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -कस्बे
के राजकीय अजीत सिंह पार्क के पास कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक
कोऑर्डिनेटर धर्मवीर गुर्जर की अध्यक्षता में कांग्रेस आईटी सेल की बैठक का
आयोजन किया गया जिसमें सुधीर कुमार गुप्ता, महासचिव ब्लॉक यूथ कांग्रेस
विनोद सोनी, प्रेम प्रकाश गुर्जर, बलवीर मीणा, सत्यवीर बगड़िया, प्रभु दयाल
कुमावत, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे कोऑर्डिनेटर धर्मवीर गुर्जर
ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आईटी सेल के प्रत्येक
कार्यकर्ता का ट्विटर हैंडल अकाउंट होना चाहिए जिससे पार्टी के प्रचार
प्रसार में वह आई टी सेल का प्रतिनिधित्व कर सके और हर कार्यकर्ता को अपना
वाट्सअप ग्रुप बनाकर अधिक से अधिक कार्यकर्ता को जोड़कर आई टी सेल के
माध्यम से कांग्रेस पार्टी की हर गतिविधि का सकारात्मक प्रचार करना चाहिए।
कार्यकर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को कुंभाराम नहर परियोजना
की जानकारी देते हुए बताया कि यह राज्य में कांग्रेस की सरकार के समय पूर्व
ऊर्जा मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह की देन है 955 करोड रुपए की यह योजना
डॉक्टर जितेंद्र सिंह ही लेकर आए थे जिसका तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
ने शुभारंभ कर खेतड़ी में ही एमओयू साइन किया था खेतड़ी क्षेत्र में
कुंभाराम नहर परियोजना का जल तो आ गया है लेकिन इसकी बंदरबांट हो चुकी है
क्योंकि यह योजना सिर्फ खेतड़ी के लिए थी जो जिले में हर जगह वर्तमान सरकार
ने बांटकर खेतड़ी का हक छीन लिया है। आई टी सेल की ओर से प्रेम प्रकाश
गुर्जर ने जानकारी दी कि हर पंचायत स्तर पर 10- 10 कार्यकर्ताओं की टीम
बनाकर उन्हें आई टी सेल की शपथ दिलाई जायेगी जो पार्टी का प्रचार प्रसार
करेंगे तथा हर महीने में दो बार आईटी सेल की मीटिंग की जाएगी