शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

मानोता कलां स्कूल में धुमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी नगर -मानोता कलां की राजकीय आदर्श उमावि में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खेतड़ी प्रधान मनिषा गुर्जर थी। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रतापसिंह दनेवा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, सुल्तानसिंह चनेजा, रामेश्वर मौजूद थे। कर्मसिह अध्यापक ने पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर से विद्यालय भवन की चार दिवारी, शौचालय, पानी की टंकी, खेल मैदान का समतलीकरण कर चार दिवार बनाने की मांग की। दाताराम गुर्जर ने संबोधित करते हुए बच्चों से कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन को हिस्सा बनाए। उन्होंने ने स्कूल की मांग को लेकर पानी की टंकी पंचायत समिति कोटे से बनाने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि प्रधान मनिषा गुर्जर ने संबोधित करते हुए विधार्थियों को सफलता के तीन सुत्र बताए उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन तथा टाईम प्लान सफलता के तीन सूत्र है तथा जो विद्यार्थी इनका पालन करेगा उसे आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। इस दौरान अतिथियों ने ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम पहने वाली छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूलस्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। संचालन सोनल हेढ़ा व महिपाल ने किया। सुल्तान, रोशन, मामचंद, सतपाल यादव, जयसिंह, ममता कटारिया, रेखा, उषा, नुतन, गिरधारी, अरविंद कुमार, सुमेर, राजू, बाबूलाल, अल्का, विनोद सहित स्कूल स्टाफ एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Share This