खबर -जयंत खांखरा
खेतड़ी -तातीजा
ग्राम पंचायत के रोड़ासर में नवयुवक मंडल के तत्वाधान में फुटबॉल
प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक
दाताराम गुर्जर थे जबकी अध्यक्षता तातीजा सरपंच हुक्मीचंद ने की। दाताराम
गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार कि प्रतियोगिताएं होती रहनी
चाहिए। खेल से इापस में भाई चारा बनता है। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच
रोड़ासर व गोठ के बीच खेला गया। इस मौके पर जगदीश पंच, उमराव मास्टर,
ताराचंद, उदमीचंद, ईश्वर, राकेश, भुपेंद्र, प्रमोद रतीराम, बस्तीराम आदि
ग्रामीण मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Sports