मंगलवार, 23 जनवरी 2018

गार्गी पुरस्कार से लड़कियों को किया गया सम्मानित

खबर - सुरेंद्र डैला
गार्गी व पद्माक्षी वितरण समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बुहाना।
उपखंड के चमेली देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को गार्गी व पद्माक्षी पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुहाना सरपंच शकुंन तंवर ने की। मुख्य अतिथि के रुप में सुरेंद्र अहलावत उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि बुहाना एसडीएम नरेश सिंह तवर, उप प्रधान राजपाल तवर, सीआई विमल शर्मा उपस्थित रहे। सुरेंद्र अहलावत ने गार्गी पुरस्कार के पश्चात बेटियों को बेटों के सम्मान बताते हुए बेटियों का हौसला अफजाई किया और कहा बेटियों के साथ समाज के अंदर हो रहे अत्याचार को हम दूर करेंगे बेटियों को बेटों के सम्मान दर्जा दिया जाएगा विद्यालय परिसर में हाल की कमी को देखते हुए सुरेंद्र अहलावत ने कहा के सांसद महोदय से इसके लिए मैं आग्रह करूंगा पद्माक्षी पुरस्कार में 6 लड़कियों को पुरस्कार किया गया गार्गी पुरस्कार में 790 लड़कियों को पुरस्कार दिया गया। समारोह के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोगाम भी प्रस्तुत किया। चमेली देवी की प्रधानाचार्य मंजू प्रतिभा ने बताया कि अब लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे रहने लगी है बेटियों को समाज के अंदर व्यक्तियों के सम्मान दर्जा मिलना चाहिए लड़कियों पर होने वाले अत्याचारों पर हम सब को एक साथ जुड़कर उन अत्याचारों को जड़ से मिटाने का काम करना चाहिए जिसके कारण लड़कियों पर होने वाले अत्याचारों से लड़कियों को छुटकारा मिल सके।

Share This