खबर - - सुरेंद्र डैला / हर्ष स्वामी
बुहाना।
उपखण्ड के पांथरोली गांव के स्कुल मैदान में शनिवार को समाजसेवी नौरंग
डांगी ने ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके फाईनल
मुकाबले में गुंती की टीम ने पांथरोली को 40-31 से हराकर प्रतियोगिता में
विजेता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्मवीर यादव थे। तथा विशिष्ट अतिथि
पुर्व सरपंच बनवारी बोहरा, सचिन प्रधान रेवाडी, प्रहलाद सैनी, मोहरसिंह,
अर्जुन सिंह थे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद रामसिंह यादव की वीरांगना
रेखा ने की। प्रतियोगिता संयोजक नौरंग डांगी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो
में इस प्रकार की प्रतियोगिता कबड्डी को एक नई पहचान दे रहे है।
प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। पिछले
साल से शुरू की गई ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान सूरजगढ़ विधानसभा
में आठ ब्लॉक बनाकर हर ब्लॉक में प्रतियोगिता का आयोजन करवा जा रहा है
जिसमें विजेता टीमों का तीन दिवसीय फाईनल मुकाबला बुहाना में आयोजित करवाया
जाएगा। आयोजक की तरफ से प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों के
खिलाडियों व मैच रैफरी को दस-दस ग्राम के चांदी के सिक्के भेंट किए वहीं
ग्रामीणों को लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चन्द्रप्रकाश
शास्त्री, अमरसिंह खाण्डा, राजकुमार नाई, रोहताश जांगीड, दीपचंद यादव,
सुनिल पहलवान समेत ग्रामीणो की भारी भीड मौजूद रहे।