शनिवार, 20 जनवरी 2018

हिंदुओं के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी ...सुरेश मीणा

खबर -  विकास कनवा
फिल्म में रानी सती पद्मावती के गलत चित्रण का विरोध करेंगे सुरेश मीणा किशोरपुरा
फिल्म नहीं चलने देंगे दी चेतावनी ,पद्मावती विवाद पर बोले सुरेश मीणा
उदयपुरवाटी।
मीन सेना के प्रदेश संयोजक झुंझुनू मीणा समाज के संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा ने रानी सती पद्मावती के जीवन पर आधारित फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर प्रदर्शित करने की घोर निंदा करते हुए कहा है इस फिल्म पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि राजस्थान की धरती वीर वीरांगनाओं की धरती है और फिल्म जगत से जुड़े कुछ फिल्म निर्माता घटनाओं को गलत प्रकार से  प्रदर्शित कर हमारा अपमान कर रहे हैं यह राजस्थान महान संस्कृति और भारत भूमि का अपमान है ऐसी फिल्मों के माध्यम से हिंदू व आदिवासी समाज को नीचा दिखाने का प्रयत्न हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि राजपूत व मीणा आदिवासी समाज हमेशा साथ साथ रहे हैं चाहे महाराणा प्रताप का हल्दीघाटी इतिहास होयां तात्या टोपी का जीक्र हो. अतःआदिवासी समाज इसका पुरजोर विरोध करता है किशोरपुरा ने कहा है कि अगर यह फिल्म प्रदर्शित होती है तो हम भी इसके विरोध में सड़कों पर उतरेंगे तथा उसके बाद सिनेमाघरों में कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार की होगी उन्होंने कहा है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर काफी समय से देश में कई जगह विवाद हो चुका है पिछले दिनों उमा भारती ने खुला लेटर लिखकर इस पर आपत्ति जताई है।गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि अगर भावनाओं के साथ कुठाराघात हुआ हो तो इस फिल्म पर हम बैन लगा देंगे। बावजूद यह फिल्म 25 जनवरी को यह फिल्म रिलीज होने जा रही है उनका कहना था फिल्म बनाकर चंद पैसों के लालच में शर्मनाक और घ्रणित कार्य को हम कभी माफ नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री को लिखे ज्ञापन में साफ लिखा है कि इस फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगे अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें।

Share This