नवलगढ़ -नगरपालिका में कचरा संग्रहण को लेकर
व्यापारियो की श्री श्री रविशंकर फाउंडेशन के राकेश शर्मा ने ली बैठक ,
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अनीता खीचड़ भी रही मौजूद , राकेश शर्मा ने बताया
किस तरह कचरा संग्रहण किया जायेगा और उसका उपयोग लिया जायेगा , व्यापारियो
से सहयोग अपील की , कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष मुरारीलाल सुंदरिया ने कहा
व्यापारी पूर्ण सहयोग देंगे । बैठक में जिला उपभोक्ता
समिति संयोजक योगेन्द्र मिश्रा ने पालिका द्वारा कचरा पात्र के लिए जा
रहे 300 रु पर विरोध जताया इस पर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ने कहा उनका
उद्देशय मात्र यही है की नवलगढ़ में कचरा पात्र एक जैसे हो , साथ ही
व्यापारी सूर्यप्रकाश पीपलवा ने कहा जिस तरह पालिका कर्मचारी तानाशाही करते
है कचरा पात्र के लिए बाध्यता करते है वो गलत है , युवा व्यापारी राममोहन
सेकसरिया ने कहा यदि पालिका यही चाहती थी की एक जैसे डिब्बे रखकर शहर का
सौंदर्य बढे तो पहले व्यापारियो को विश्वास में लेकर काम करना चाहिए था ,
इस पर अधिशाषी अधिकारी ने कहा आगे से व्यापारियो से बात करके ही कोई इस तरह
का काम सबके सहयोग से करैंगे और यदि कोई व्यापारी अपनी स्वेक्छा से कचरा
पात्र रखता है तो कोई बाध्यता नही होगी बस कचरा पात्र रखा हो ये अनिवार्य
है । बैठक में मंच के बुलाकीदास अखेरामका ने गटर के पानी को मण्डी गेट
खाली करने का विरोध जताया इस पर अधीसाषी अधिकारी ने आगे से ऐसा नही होने का
आश्वासन दिया ।बैठक में कपड़ा व्यापर संघ अध्यक्ष मुरारीलाल सुंदरिया ने
बाजार में जगह चिन्हित करवाई और उन जगह चल शोचालय रखवाने की बात कही जिस पर
अधीसाषी अधिकारी ने सहमति प्रदान की और जल्द ही रखवाने की बात कही ।
व्यपारियो में रवि चिरानिया , गिरधारीलाल सुरोलिया , अशोक चावला , विनीत
घोड़ेला , आशीष , फारूक चोपदार , रामनिरंजन तंवर , अनवर , बन्टी इन्दौरिया ,
रामप्रसाद सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे ।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News