Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गैस सिलेंडर के आग पकड़ने से हुआ हादसा

खबर - पवन शर्मा
हादसे में महिला झुलसी ,लाखो रूपये का हुआ नुक्सान 
सूरजगढ़ । पंचायत समिति के लाडूंदा गांव में शनिवार को गैस सिलेंडर लीकेज के कारण  हुई आगजनी में एक महिला झुलस गई वही मकान में लाखो रुपयों का नुकसान गया। जानकारी  अनुसार लाडूंदा गांव के रेलवे से सेवा निवृत कर्मचारी भंवर सिंह राजपूत की पत्नी इंद्र देवी शनिवार को दोपहर बाद ढाई बजे के करीब चाय बनाने किए लिए रसोई में गई थी इसी दौरान जैसे उसने गैस चूल्हा जलाया वैसे ही गैस लीकेज होने के कारण सिलेंडर ने आग पकड़ ली और पूरी रसोई को अपनी लपेट में ले लिया। दौरान इंद्र देवी भी आग  झुलस गई और  उसने किसी तरह रसोई से बाहर भागकर अपनी जान बचाई और शोर शराबा शुरू कर दिया। महिला का शोर शराबा और आग की लपटे देख परिजन ,सरपंच प्रतिनिधि भीष्मसिंह श्योराण और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अगजनी पर काबू पाने के प्रयास  सरपंच भीष्मसिंह ने घटना की जानकारी पिलानी पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब घंटे भर की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। हादसे का शिकार हुए परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की आगजनी से दो मकानों के साथ साथ घर में रखी करीब 15-20 हजार की नगदी और घरेलू सामान को नुकसान हुआ है।