Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जाखल का किया डूण्डलोद में अभिन्नदन

खबर - प्रेम रतन
झुपा स्टेण्ड़ पर यात्रियों के लगवायेगें टीनशेड
डूण्डलोद -यहां के पेट्रोल पम्प के पास विक्रम सिंह का नागरिक अभिन्नदन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने जाखल को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। अभिन्नदन में मुख्य अतिथि विक्रम सिंह जाखल थे। विषिष्ट अतिथि तयूब काजी अजी मोहम्द ,श्रवण सिंह मांगीलाल मोहर सिंह नायक,गोकल चन्द तोलासरिया,साजिद आलि ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। अभिन्नदन स्थल पर सम्बोधित करते हुए जाखल ने कहा कि झुपा बस स्टेण्ड पर यात्रियों के लिए बैठने के लिए टेन सेट लगाने की घोषणा की। साथ ही पानी के निकास की समस्या का समाधन का भी आवष्सन दिया। इससे पूर्व झुपा बस स्टेण्ड से मोटर साईकल से रैली निकाली गई। अभिन्नदन समारोह मे साजिद हुसैन ,यूनस काजी,खुसीद काजी,रणवीर सिंह अनवर अली,षाहीद विक्रम,फैसल काजी सैकड़ो लोग मौजूद थै।