खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -सेठ दुर्गादत्त जटिया राउमावि बिसाऊ में माँ सरस्वती के मंदिर का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए आज विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। पंडित सुनील शास्त्री ने प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन करवाया गया तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने नीवं की ईंट रख कर मन्दिर निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। विद्यालय की महिला अध्यापिकाओं सावित्री, आनन्दी,मोनिका,शायर कंवर,गीता देवी, सुशीला लमोरिया ने मंगल गीत गाये।
उल्लेखनीय है कि 1971 में इस विद्यालय की नींव तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी ने रखी थी व उद्घाटन तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री उमाशंकर दीक्षित ने 1973 में किया था।
45 साल से खल रही सरस्वती मन्दिर की कमी अब पूरी होने जा रही है। पिछले दिनों बिसाऊ वेलफेयर ट्रस्ट के समारोह के दौरान प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने पूर्व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय विकास योजना प्रस्तुत की जिसमे सरस्वती मन्दिर निर्माण भी शामिल था, उसी वक्त उपस्थित एक पूर्व विद्यार्थी ने मन्दिर निर्माण की घोषणा की थी।
भूमिपूजन कार्य के अवसर पर ठेकेदार पवन कुमार, इकबाल मिस्त्री,बिसाऊ वेलफेयर ट्रस्ट प्रतिनिधि विजय माटोलिया, स्टाफ सदस्य धर्मचन्द, राजपाल, ताराचंद, मोहनलाल, विजय रॉयल,महेंद्र कुलहरि, सजाद हुसेन, मोहमद अली, आलम अली, भागीरथ मीणा,विक्रम डोकवाल,यशवंत सिंह सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
Categories:
Bissau
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest