खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ ।
पंचायत समिति के काजड़ा गांव में आदर्श समाज समिति के तत्वावधान में
मंगलवार को आजादी के नायक रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा के
साथ मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनजीत सिंह तंवर ने कहा कि नेताजी
सुभाष चंद्र बोस एक महान हस्ती थे उनके त्याग व समर्पण की भावना से हमें
आजादी की राह मिली है। तंवर ने कहा की युवाओ को ऐसे जन नायक के संघर्ष भरे
जीवन से प्रेरणा लेकर देश के उत्थान और विकास के लिए कार्य करने चाहिए।मंजू
तंवर ने कहा कि "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा" का नारा देने
वाले युवाओं के आदर्श आजाद हिन्द फौज के सेनापति सुभाष चंद्र बोस ने फौज को
संबोधित करते हुए "जयहिन्द" का नारा दिया था। नेताजी का दिया हुआ जयहिन्द
का नारा आज राष्ट्रीय नारा है। वही कार्यक्रम को मांगेलाल सैनी ने और
धर्मपाल गाँधी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के दीवाने देश को आजाद
कराने के लिए घर से निकलकर चले गए, जो कभी लौटकर घर नहीं आये। उनमें से एक
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुख्य हैं, जिनका देश आज भी इन्तजार कर रहा है। इस
मौके पर शशिकांत नागवान, रायसिंह, सुनिल गाँधी, अंजू चौधरी, मनदीप चौधरी,
अनिल जांगिड़, अशोक कुमार, प्रतापसिंह तंवर, राकेश कुमार सहित अन्य लोग
मौजूद थे।
