खबर - जितेन्द्र वर्मा
प्रशासन द्वारा समझाईश कर हटाया जाम
बूंदी।
संपूर्ण भारत में फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहे घमासान के चलते आज करणी
सेना जिलाध्यक्ष तंवर सिंह राजपूत के नेतृत्व में फिल्म पद्मावती के
प्रदर्शन को लेकर करणी सेना ने रामगंज बालाजी के पास नेशनल हाईवे 52 को जाम
किया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जला व भंसाली के खिलाफ नारेबाजी कर हाईवे
को जाम कर दिया और फिल्म पर रोक लगाने की मांग की। जिला प्रशासन के जिले
में फिल्म प्रदर्शित नहीं करने के आश्वासन के बाद करणी सेना ने अपनी मांग
को वापस ले लिया इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद
रही। जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई।
बून्दी
में राजपूत समाज और अन्य सामाजिक संघटनो द्वारा भी फिल्म निर्माण के समय
से ही विरोध किया जा रहा था। सरकार द्वारा राजस्थान में फिल्म बेन भी की गई
थी पर सुप्रीम कोर्ट में फिल्म निर्माताओं द्वारा लगाई याचिका के बाद
फिल्म प्रदर्शन पर रोक हटा दी। राजस्थान सरकार द्वारा लगाई पुनः याचिका को
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। जिसके बाद ही बूंदी
में स्थित रणजीत टॉकीज मालिक अविजित सिंह करणी सेना के समर्थन में टॉकीज
में फिल्म प्रदर्शित नहीं करने का नोटिस पहले ही चस्पा कर दिया था। आज
फिल्म के रिलीज किये जाने पर पूरे देश में विभिन्न जगह प्रदर्शन कर फिल्म
का विरोध किया गया। इससे पूर्व भी कई ऐतिहासिक पत्रों पर फिल्म बनी है
जिसका थोड़ा बहुत विरोध भी हुआ किन्तु इस बार राजस्थान की धरती से उठा विरोध
का स्वर पुरे देश में गुज रहा है।करणीसेना और अन्य राजपूती संघटनो के साथ
ही हिंदुत्ववादी संघटनो ने भी फिल्म निर्माण और प्रदर्शन का विरोध किया।इसी
कारण राजस्थान के सभी सिनेमाघरों में फिल्म प्रदर्शित न करने का निर्णय
लिया गया।
Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Kota Division
Latest