खबर - जयंत खांखरा
मेन मार्केट, सब्जी मंडी सहित कस्बा हुआ पूर्ण रूप से बंद
राजपूत समाज के लोगों ने निकाली विरोध रैली
व्यापार मंडल भी दे रहा है बंद में समर्थन
शहर में पुलिस का जाब्ता हुआ तैनात
मेन मार्केट, सब्जी मंडी सहित कस्बा हुआ पूर्ण रूप से बंद
राजपूत समाज के लोगों ने निकाली विरोध रैली
व्यापार मंडल भी दे रहा है बंद में समर्थन
शहर में पुलिस का जाब्ता हुआ तैनात
खेतड़ी -पदमावत
फिल्म के विरोध को लेकर आज खेतड़ी कस्बा पूर्ण रूप से बंद है विरोध
प्रदर्शन में व्यापार मंडल ने समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
जानकारी के अनुसार कल शाम को राजपूत समाज व करणी ने व्यापार मंडल के साथ
बैठक कर निर्णय लिया गया। जिसके तहत आज खेतड़ी की मेन मार्केट, सब्जी मंडी
सहित सभी दुकानें बंद रखी गई तथा जरूरत के सामान की दुकानों को बंद से दूर
रखा गया। इसी दौरान राजपूत समाज के लोगों ने मेन बाजार में नारेबाजी करते
हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खेतड़ी पुलिस ने
कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात कर दिया गया।