खबर - जयंत खांखरा
पद्मावत फिल्म का विरोध
को लेकर बंद का किया आह्वान
खेतड़ी -पद्मावत फिल्म के विरोध
को लेकर गुरूवार को खेतड़ी बंद रहेगा। राजपूत युवा सभा के अध्यक्ष हरिओम सिंह ऊसरिया
ने गुरुवार को व्यापारियों से वार्ता कर बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।
उसरिया के नेतृत्व में अजीत सिंह पार्क से
प्रारंभ हुए समर्थकों ने सब्जी मंडी, बस स्टैंड, कॉलेज होते हुुए अजीत अस्पताल में
पहुंचे और सभी व्यापारियों से बंद में सहयोग करने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा पद्मावती
हमारी मां है यह हमारी आस्था से जुड़ा हुआ मामला है, हम आस्था से खिलवाड़ नहीं होने
देंगे पिछले एक साल से बन रही इस फिल्म का
विरोध कर रहे हैं। लेकिन सेंसर बोर्ड न्यायालय व केंद्र सरकार हमारी भावनाओं को नहीं
समझ रही है। फिल्म को किसी भी सूरत में नहीं चलने देंगे। फिल्म पर बैन नहीं हुआ तो जैसे माता पद्मिनी ने जौहर
किया था वैसे ही हम भी जान की बाजी लगा देंगे। इस संबंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष नवलकिशोर
पारीक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जिसमें उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता सहित अनेक
व्यापारी शामिल हुए। व्यापारियों ने सहमति जताते हुए बंद में सहयोग करने का आश्वासन
दिया। आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर को बंद से बाहर रखा जाएगा। इस मौके पर अमित
सिंह, रजत शर्मा, गोपी, विक्रम सिंह, शेर सिंह, जनक सिंह सहित अनेक युवक शामिल रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest