बुधवार, 10 जनवरी 2018

रेल समस्याओ में सुधार के लिए सांसद संतोष अहलावत ने रेल मंत्री से की मुलाकात

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । शेखावाटी क्षेत्र में रेल लाइन के आमान परिवर्तन के बाद मीटर गेज से ब्रॉड गेज में हुए परिवर्तन के बाद रेल सुविधाओं में आ रही कठिनाइयों के बाद इससे निजात दिलाने के लिए बुधवार को झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने रेल मंत्री पियूष गोयल और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी से मुलाकात की मुलाकात की शुरुआत में सांसद अहलावत ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जिले में रात्रिकालीन रेल सेवा शुरू करने का आभार जताते हुए उनसे निवेदन करते हुए कहा कि गाडी संख्या 14021 और 14022 जो सप्ताह में तीन दिन (सोमवार ,गुरुवार और शनिवार ) की रात्री ही संचालित होती है। सांसद अहलावत ने रेल मंत्री को कहा की इस गाड़ी को अगर रैक्स उपलब्ध करा दिए जाए तो इस गाडी का संचालन प्रतिदिन हो सकता है। वही सांसद संतोष अहलावत ने क्यामसर रेलवे स्टेशन पर चर्चा करते हुए उन्हें बताया की रेलवे लाइनों के आमान परिवर्तन के बाद इस स्टेशन की अनदेखी हुई है। इसलिए सांसद ने मंत्री को क्यामसर स्टेशन को बी ग्रेड स्टेशन रहने दिए जाने की मांग की जिससे स्थानीय ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ सांसद ने फतेहपुर  विधानसभा के  हरसावा स्टेशन का बंद होने का मुद्दा भी बताते हुए कहा की हरसावा स्टेशन बंद होने के बाद ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। कृषि महाविधालय और भेड़ प्रजनन फार्म नजदीक होने से यहाँ पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को उनके अध्ययन में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्टेशन को पूण: शुरू करवाने की मांग भी मंत्री से की। वही बजट सत्र 2016-17 बजट में स्वीकृत रेलवे ओवर ब्रिज का मुद्दा मंत्री गोयल के समक्ष रखते हुए सांसद अहलावत ने कहा की इस ओवर ब्रिज का कार्य अभी तक शुरू ही नहीं हो पाया है। बजट में स्वीकृत ओवर ब्रिज की फाइल अधिकारियो के बिच ही झूल रही है। सांसद अहलावत ने बताया की मंत्री गोयल और अध्यक्ष लोहानी ने उनकी मांगो पर अपनी सहमती जताते हुए उन्हें पूरा करवाने का आश्वाशन दिया है।

Share This