खबर - जयंत खांखरा
खेतङी -राजकिय
स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ उपाध्क्ष रूचिका
निर्वाण निरंजन लाल सैनी की अध्यक्षता में दर्जनो विद्यार्थियों ने
प्राचार्य महिपाल सिंह को महाविद्यालय में सांस्कृतिक प्रोग्राम तथा
वार्षिक उत्सव करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से
विद्यार्थियों ने प्राचार्य को महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता में
अव्वल छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह के आयोजन करवाने संबंधित जानकारी
दी। और बताया कि पूरा सत्र बीत जाने को है अभी तक महाविद्यालय में वार्षिक
उत्सव नहीं मनाया गया है। इस मौके पर सविता सैनी, सपना राजपूत, राजेश
कुमारी ,योगिता कुमारी, संजय कुमार सैनी ,सीताराम सैनी, कुलदीप ,आदित्य,
पूनम ,सोनिका, प्रिया जोशी सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।