गुरुवार, 11 जनवरी 2018

झुंझुनू जिले को जल्द मिलेगा एनसीआर का दर्जा :- सांसद अहलावत

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । झुंझुनू जिला अब जल्द ही एनसीआर में शामिल हो पायेगा इसकी पुष्टी खुद सांसद संतोष अहलावत ने गुरुवार शाम को अपने आवास पर दी। सांसद संतोष अहलावत ने झुंझुनू जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र घोषित कराने के लिए बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मुलाकात कर झुंझुनू जिले को  राजधानी क्षेत्र घोषित करने की संबंधित लंबित मामले में जल्द कार्यवाही करने की मांग की। सांसद संतोष अहलावत ने मंत्री हरदीप सिंह पूरी को उतर प्रदेश से निर्विरोध राज्य सभा सांसद चुने जाने पर बधाई देते हुए मंत्री   को बताया उन्होंने 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी  तत्कालिक केंद्रीय शहरी विकास मंत्री को  झुंझुनू जिले को एनसीआर क्षेत्र घोषित करने संबंधित दस्तावेज सौंपे गए थे जिस पर केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य सरकार को निर्देश भी दिए चुके है। परंतु किसी कारणवश जिले को एनसीआर क्षेत्र घोषित करने संबंधी फाइल केंद्र और राज्य सरकार के अफसरों के बिच में ही झूल रही है। जिसका खामियाजा मेरे जिले की भोली भाली जनता भुगत रही है। सांसद अहलवात ने मंत्री को बताया कि झुंझुनू जिला स्वच्छ्ता में सबसे आगे है पूरा जिला खुले में सौच मुक्त घोषित हो चूका है। झुंझुनू जिला सभी तरह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनने की योग्यता रखता है। सांसद से मुलाकात के बाद मंत्री सूरी ने भी सांसद को आश्वश्त करते हुए बताया की वे इस मामले में तुरंत कार्यवाही करेंगे उनकी पूरी कोशिश रहेगी उनके जिले को जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र घोषित कर दिया जाए।

Share This