सोमवार, 8 जनवरी 2018

नेशनल की 25 बालिकाओं को मिलेगा गार्गी पुरूस्कार

मंडावा, स्थानीय फतेहपुर रोड़ स्थित नेशनल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावा की 21 छात्राओं को 22 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर झुंझुनू में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में गार्गी पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा। संस्था व्यवस्थापक इंजी. प्रणव पूनियां ने बताया कि उच्च माध्यमिक स्तर पर रितिका रैवाड़, पिंकु शर्मा, पूनम राठौड़, खुशबू जोशी, रेखा कुमारी, प्रियंका सैनी, उमंग सैनी, गुंजन नेमीवाल, सोनू कुमारी व सीमा कुमारी को पांच-पांच हजार रूपये के चैक व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर काजल यादव, भावना जांगिड़, कनिका रेवाड़, निकिता नायक, पूनम जांगिड़, उमा पारासर, पूनम शर्मा, अफरीन बानो, चंचल छापोला, जयश्री जांगिड़, श्वेता बेरवाल, प्रिंटी, प्रीति कुमावत, कंचन, पूजा कुमारी को तीन-तीन हजार रूपये के चैक व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बेटियों को हर वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर चैक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। कक्षा 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर एकमुश्त 5 हजार रूपये का चैक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाता है जबकि कक्षा 10 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर तीन-तीन हजार रूपये के चैक व प्रमाण-पत्र लगातार दो वर्ष मिलते है।

Share This