नवलगढ़ -मकर संक्रांति के उपलक्ष में नवलगढ़ पतंग महोत्सव आयोजित किया गया जिसमे विदेशी मेहमानो के साथ लोगों ने
भारी संख्या में भाग लिया व् पतंग बाज़ी का आनंद उठाया . महोत्सव में पतंगबाज
शफी, वसीम, आशु, उत्तर प्रदेश व् जयपुर शहर से उपस्थित रहे, व पतंगबाज़ी का दंगल हुआ व् विशालकाय पतंग उड़ाई गई . पतंग
के दंगल की लाइव कमेंट्री लाफ्टर चैंपियन रेड FM फेम एकेश पार्थ (खपती) द्वारा की गई
. यह महोत्सव ग्राम बाय में आयोजित किया गया व् इस
कार्यक्रम के संयोजक ग्राम बाय सरपंच तारा देवी (प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस) व् अमित पूनिया (प्रदेश अध्यक्ष - राजीव गाँधी
पंचायती राज संगठन) थे , जिन्होने जानकारी दी की इस महोत्सव का उद्देशय धार्मिक सद्भावना व् नशा मुक्ति को प्रोत्साहन देना है
इस कार्यक्रम में कनाडा से गिली और गेल्गिनी विदेशी मेहमानअमित बिरख,
नितिन पुनिया, आयूब भाई, महबूब भाई, जगदीश , मूलचंद , रिछपाल , उम्मेद महला, सुलोचना , जगमाल ,
सीताराम , द्वारका , विजय शर्मा, जयंत , किस्तूरी देवी, शर्मिला , विशाल पंडित, पवन पारस, विनोद मेघवाल
, राजेंद्र मेहरा, सुरेश मेघवाल, मगराज , कृष्ण कुमार, सांवरमल सोनी,
संजय बासोतिया व् अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh