खबर - जितेन्द्र वर्मा
बूंदी । डिस्ट्रिक्ट क्लब की सदस्यों द्वारा बुधवार को एक निजी रिसोर्ट
में नव वर्ष और मकर सक्रांति का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम
से जुड़ी विमलेश सोनी और उषा भाटिया ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने
सर्वप्रथम गो पूजन कर गोवंश को चारा खिलाया गया। शालिनी विजय द्वारा
प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 1 मिनट प्रतियोगिता, गुल्ली डंडा,
पतंगबाजी और सतोलिया आदि का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा
लिया। क्लब सचिव कमलेश गोयल ने सभी महिलाओं को तिलक लगाकर स्वागत किया। इस
दौरान आशा अग्रवाल स्नेहा शर्मा राज भंडारी किरण शर्मा कला पुरोहित
श्यामलता शर्मा मीना अग्रवाल संध्या शर्मा मनोरमा लखोटिया आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में राधा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Kota Division
Latest
Religion