खबर - जगत जोशी
रावतसर:- स्थानीय राजकिय चिकित्सालय मे स्थित खण्ड कार्यालय मे तम्बाकू नियत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर खण्ड कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण टाक ने बताया कि तम्बाकू से अनेको प्रकार की बिमारीया होती है इनसे बचने का प्रयास करना चाहिये ं ।इस मौके पर शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, साख्यिकी विभाग के अधिकारीयो ने भी तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावो पर प्रकाश डाला । वही हनुमानगढ से साख्यिकी अधिकारी करीना ने बेटिया अनमौल कार्यक्रम की कार्यशाला कर आगामी 24 जनवरी को रावतसर तहसील के विधालयो मे होने वाले बेटीया अनमौल है कार्यक्रम के लिए डीएपी रक्षक तैयार किये जिसमे समाज सेवी,, चिकित्सा विभाग , शिक्षा विभाग सहित अनेको विभागो के अधिकारी मोजूद रहे। वही खण्ड प्रभारी डाॅ0 गौरी शंकर ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर आभार प्रकट किया व तम्बाकू से दूर रहने की शपथ दिलायी।
रावतसर:- स्थानीय राजकिय चिकित्सालय मे स्थित खण्ड कार्यालय मे तम्बाकू नियत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर खण्ड कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण टाक ने बताया कि तम्बाकू से अनेको प्रकार की बिमारीया होती है इनसे बचने का प्रयास करना चाहिये ं ।इस मौके पर शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, साख्यिकी विभाग के अधिकारीयो ने भी तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावो पर प्रकाश डाला । वही हनुमानगढ से साख्यिकी अधिकारी करीना ने बेटिया अनमौल कार्यक्रम की कार्यशाला कर आगामी 24 जनवरी को रावतसर तहसील के विधालयो मे होने वाले बेटीया अनमौल है कार्यक्रम के लिए डीएपी रक्षक तैयार किये जिसमे समाज सेवी,, चिकित्सा विभाग , शिक्षा विभाग सहित अनेको विभागो के अधिकारी मोजूद रहे। वही खण्ड प्रभारी डाॅ0 गौरी शंकर ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर आभार प्रकट किया व तम्बाकू से दूर रहने की शपथ दिलायी।
Categories:
Bikaner Division
Hanumangarh Distt
Latest
Rawatsar