खबर- जितेन्द्र वर्मा
बूंदी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को राजकीय महारानी
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त जिला कलक्टर
(सीलिंग) ममता तिवाड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर, अतिरिक्त जिला
शिक्षा अधिकारी ओ.पी.गोस्वामी, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक चन्द्रमोहन
गुप्ता ने शिरकत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने
देशभक्ति से ओतप्रोत तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक
प्रस्तुतियां दी।
सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की शुरूआत महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा
प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विकास नगर स्कूल की छात्रा ने
वंदे मातरम एकल तृत्य की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखतमाशा
एकल गान, केसरिया रिमिक्स युगल नृत्य, आजादी की खुली हवा में सामूहिक गान,
सर्जिकल स्ट्राइक सामूहिक नृत्य, जय राजस्थान एकल नृत्य, माटी हमारी पूजा
सामूहिक गान, स्कूल चले हम ... सामूहिक नृत्य, माटी हमारी पूजा ....
सामुहिक गान, काजलि थारी कोर .. युगल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रमों
की श्रृखंला में गुरूकुल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्राओं ने राधिका
गौरी... सामूहिक नृत्य, उच्च माध्यमिक विद्यालय बालचंदपाडा की ओर से
कुर्जा म्हारी .... सामूहिक गीत, जवाहर नवोदय विद्यालय सीतापुरा के
विद्यार्थियों ने गोरबंद नखराळो... सामूहिक नृत्य, एम्मानुएल सीनियर
सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने एकल नृत्य हम है हिन्दुस्थानी...,
सेंट थॉमस सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम रिमिक्स सामूहिक
नृत्य तथा आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने एकल गान की आकर्षक
प्रस्तुतियां दी।
Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Kota Division
Latest