मंगलवार, 9 जनवरी 2018

अभिभावक नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित न करें : पवन कुमार

यातायात पुलिस ने कन्या स्कूल में बच्चों को दी ट्रेफिक नियमों की जानकारी
सूरजगढ़ ( पवन शर्मा और लोहारु से प्रमोद सैनी ) जिला यातायात पुलिस के निरीक्षक पवन कुमार ने अभिभावकों का आह्वान किया है कि वे नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित ना करें। ऐसा करना न केवल नियमों के विरूद्ध है अपितु चालकों व अन्य लोगों के लिए खतरनाक भी है। यातायात निरीक्षक आज यहां राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उनका आह्वान किया कि बालिग होने के पश्चात वे उचित प्रशिक्षण व वैध चालक लाईसैंस हासिल करने के पश्चात ही वाहन चलाएं। कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह श्योराण, सत्यवीर सिंह, धर्मबीर सिंह मौलिक मुख्य अध्यापक, विनोद बाक्सर, कलावती मुख्य शिक्षिका, निर्मला जेबीटी सहित समस्त स्टाफ सदस्य इस मौके पर मौजूद थे।
पत्रकारों से बात करते हुए जिला यातायात पुलिस के एसएचओ पवन कुमार निरीक्षक ने बताया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक यातायात पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत आज यहां कन्या स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सभी दुपहिया चालक आईएसआई मार्का हैल्मेट का प्रयोग करें, नशे या नींद में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते वक्त सीट बैल्ट का इस्तेमाल करें, ओवरटेक सावधानी से करें, निर्धरित गति सीमा में ही वाहन चलाएं और संयमित रहें तो सडक़ दुर्घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि केवल चालान से बचने के लिए घटिया किस्म के हैल्मेट का इस्तेमाल करना दुर्घटना की स्थिति में जान पर भारी पड़ सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। ऐसा करने पर 1000 रूपए चालक तथा 1000 रूपए माता-पिता को जुर्माने के रूप में देने होंगे तथा यह बच्चों की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है।

Share This