खबर - अरुण मूंड
वाहन चालको को हो रही है असुविधा
फसलो को होगा लाभ
लोग अलाव का ले रहे हैं सहारा
झुंझुनू - राजस्थान के झुंझुनूं में घनघोर कोहरे ने जनजीवन को खासा प्रभावित कर दिया है अल सुबह से ही छाए कोहरे ने जीवन की रफतार को धीमा कर दिया है1 घने कोहरे के कारण हाथ को हाथ नजर नहीं आ रहा है1 पांच फीट की दूरी पर भी कोहरे से कुछ भी नजर नहीं आ रहा है1 जिससे वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड रहा है वाहन चालको को लाइटे दिन में भी जलाकर वाहन चलाने पड रहे है1 कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो गया है वहीं सर्दी का कहर भी जारी है1 सर्दी से लोगों को ठिुठरा दिया है लोग सर्दी से बचने के जतन करते देखे जा सके है1 लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने के जतन करते देखे जा सकते है1 वहीं जहां सर्दी से जनजीवन व दिनचर्या प्रभावित हुइ्र है वहीं कोहरे से किसानों के चेहरे जरूर खिले हुए है किसानो का कहना है कि इस कोहरे से फसल को लाभ होगा र्ओर अच्छी फसल होने के आसार है1 वहीं अगर तापमान की बात करें तो पिछले दो दिनों से तापमान माइनस में था कोहरा दिनमें भी छाया हुआ है जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड रहा है
वाहन चालको को हो रही है असुविधा
फसलो को होगा लाभ
लोग अलाव का ले रहे हैं सहारा
झुंझुनू - राजस्थान के झुंझुनूं में घनघोर कोहरे ने जनजीवन को खासा प्रभावित कर दिया है अल सुबह से ही छाए कोहरे ने जीवन की रफतार को धीमा कर दिया है1 घने कोहरे के कारण हाथ को हाथ नजर नहीं आ रहा है1 पांच फीट की दूरी पर भी कोहरे से कुछ भी नजर नहीं आ रहा है1 जिससे वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड रहा है वाहन चालको को लाइटे दिन में भी जलाकर वाहन चलाने पड रहे है1 कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो गया है वहीं सर्दी का कहर भी जारी है1 सर्दी से लोगों को ठिुठरा दिया है लोग सर्दी से बचने के जतन करते देखे जा सके है1 लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने के जतन करते देखे जा सकते है1 वहीं जहां सर्दी से जनजीवन व दिनचर्या प्रभावित हुइ्र है वहीं कोहरे से किसानों के चेहरे जरूर खिले हुए है किसानो का कहना है कि इस कोहरे से फसल को लाभ होगा र्ओर अच्छी फसल होने के आसार है1 वहीं अगर तापमान की बात करें तो पिछले दो दिनों से तापमान माइनस में था कोहरा दिनमें भी छाया हुआ है जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड रहा है