खबर - जितेन्द्र वर्मा
पुलिस निरीक्षक एसीबी अजीत बगडोलिया की अगुवाई में संपन्न हुई कार्रवाई
चालान पेश करने की एवज में मांगी थी रिश्वत ।
बूंदी। गबन के आरोप में जेल में बंद राजू जैन का चालान जल्द पेश करने की एवज में पुलिस अधीक्षक
का निजी सहायक ग्यारसी लाल नागर आज 20000 की रिश्वत लेते हुए कोटा एसीबी
निरीक्षक अजीत बगडोलिया ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बगडोलिया ने बताया कि
राजू जैन के बड़े भाई सुरेश जैन ने 25 तारीख को हमें लिखित में शिकायत दी
कि मेरा भाई जो कि बिरला पेट्रोल पर काम करता था गबन के आरोप में जेल में
है लेकिन जांच अधिकारी उप निरीक्षक कोतवाली तेज सिंह ने अभी तक कोर्ट में
चालान पेश नहीं किया है इस पर हमारी बात पुलिस अधीक्षक के निजी सहायक
ग्यारसीलाल से हुई जिसने तेज सिंह से बात करके हमें बताएं कि उपनिरीक्षक
चालान जल्द पेश करने की एवज में ₹25000 मांग रहा है अंत में 20000 पर हमारी
सहमति बनी। शिकायत की पुष्टि कराने पर शिकायत सही पाई गई उसी के तहत आज
पुलिस उप अधीक्षक सुरेश जैन से 20000 रुपए नगद लेता हुआ रंगे हाथों
गिरफ्तार किया है जिसके ट्रिपिंग की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय में
जा रही है उक्त मामले में जांच अधिकारी उपनिरीक्षक तेज सिंह की भूमिका की
भी जांच की जा रही है