पहली आदिवासी महिला प्रीति मीणा ने जीता मिसेज राजस्थान का खिताब
प्रीति ने आदिवासीयों का गौरव बढाया- सुरेश मीणा
प्रीति ने प्राप्त की किर्ति सम्मान करने घर पहुंचे मीनसेना प्रमुख
सात शहरो में करेगी श्री मीनसेना प्रीति का अभिनन्दन
मिसेज राजस्थान का ग्रेंड फिनाले, बीस फाईनलिस्ट में प्रीति बनी मिस राजस्थान
प्रीति की कीर्ति से मीणा समाज में खुशी की लहर
उदयपुरवाटी -चुनौतियों से लड़कर कीर्तिमान स्थापित करने की क्षमता अलग से नही मिलती यह पारिवारीक संस्कार और खुद पर यकीन से होता है कुछ ऐसी झलक गुलाबी नगरी की प्रीति मीणा के व्यक्तित्व में साफ देखी जा सकती है! गत दिनों फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिसेज राजस्थान 2018 का ग्रेंड फिनाले जयपुर में प्रीति मीणा के सर पर मिसेज राजस्थान का ताज सजा! यह शायद प्रदेश में ही बल्कि देश में साधारण परिवार की पहली आदिवासी महिला के तौर पर अहम मुकाम हासिल किया है! रविवार को प्रीति की जन्मस्थली पर मीनसेना प्रमुख व आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने मिसेज प्रीति, पती भुरसिंह मीणा, माता गीतादेवी, पिता गंगाधर, बहन मायाडोन का जोरदार स्वागत किया! सुंदरियों की सरताज प्रीति मीणा ने खास इंटरव्यू में बताया कीे मेने तेरह वर्ष की उम्र मे टीवी पर एक राष्ट्रीय मिस यूनिवर्ष को देखकर संकल्प लिया एक सपना देखा मेरे जुनून ओर कुछ करने की जिद ने आज मुझे सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया! उन्होनें बताया की अगर आप में प्रतिभा है तो उसे दबाया नही जा सकता ठीक उसी तरह जैसे सूरज की किरणों को बादल देर तक रोक नही सकता! प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति भुरसिंह मीणा माता गीतादेवी पिता गंगाधर मीणा को दिया! प्रीति का जन्म जयपुर के जगतपुरा स्थित गेटोर में हुआ! उनका विवाह फरवरी 2014 में दिल्ली में लेबर इंस्पेक्टर भुरसिंह मीणा के साथ हुआ! प्रीति-भुरसिंह मूलत: गांव गढी-पनमेड़ा तहसील हिण्डौन के रहने वाले है! बमणावत गौञ से बिलोंग करते है! प्रीति को हाल ही में डॉटकॉमव्युअर्स चॉईस एंव अन्य अवार्डो से नवाजा गया है! प्रीति ने बदलते जमाने में महिलाओं को संदेश देते हुए खास बातचीत में बताया की जिन-जिन देशों में महिलाएं आर्थिक ओर सामाजिक तौर पर आत्मनिर्भर है उन देशों का विकास और सशक्तिकरण दूर से ही देख सकते है जबकि इन देशों में महिलाओं की स्थिति अच्छी है! उनका कहना था की देश बदल रहा है तरक्की कर रहा है ऐसे में महिलाओं को और सशक्त ओर आत्मनिर्भर बनने बनाने की जरुरत है जब ईश्वर ने इन्हे सृष्टि की जननी बनाया तो फिर इनकी अनदेखी क्यों? प्रीति ने बताया की हर युग में प्रतिभाशाली महिलाएं रही है और हर युग में उन्होने अपनी प्रतिभा से समाज में अनेक उदाहरण पेश किये है जैसे सीता, साविञी, द्राेपदी, गार्गी आदि पौराणिक देवीयों से लेकर रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई, आहिल्या बाई होल्कर, रानी चेनम्मा, रानी पदमिनी, हाड़ी रानी जेसी महारानियों से लेकर इंदिरा गांधी, किरण बेदी, सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु स्मृति ईरानि, प्रतिभा पाटील आदि भारत की महिलाओं ने भारत को विश्वभर में गौरवान्वित किया है ओर महिलाओं ने धरती पर ही नही अपितु अंतरिक्ष में भी अपना परचम लहराया है इनमें सुनिता विलियम्स और कल्पना चावला जेसी प्रमुख है! करीब दो घंटे की मुलाकात में प्रीति ने अपनी बचपन से लेकर अबतक की दास्तां खुलकर बताई उनका सपना है की मेरा टेलेंट राजस्थान ही नही बल्कि पूरा विश्व जाने! इस अवसर पर पिछले काफी समय से शोसियल सेवायों के लिए जाने-पहचाने सुरेश मीणा किशोरपुरा से प्रीति ने आशीर्वाद लिया! इस मौके पर सुरेश मीणा ने कहा की प्रीति के मिस राजस्थान बनने से न सिर्फ मीणा समाज का गौरव बढा है अपितु पूरे राजस्थान का गौरव बढा है! उन्होनें बताया की प्रीति का जज्बा देखकर लगता है की आने वाले समय में प्रीति अंतरराष्ट्रीय पटल पर छा जाएगी! प्रीति से मुलाकात एंव अभिनन्दन समारोह में मीनसेना के राष्ट्रीय प्रभारी राजेश मीणा, राहुल मीणा, पुष्पेन्द्र घूमना, महेन्द्र, सत्यनारायण, श्रीकान्त मीणा बामणवास सहित काफी लोग मोजूद थे!
प्रीति ने आदिवासीयों का गौरव बढाया- सुरेश मीणा
प्रीति ने प्राप्त की किर्ति सम्मान करने घर पहुंचे मीनसेना प्रमुख
सात शहरो में करेगी श्री मीनसेना प्रीति का अभिनन्दन
मिसेज राजस्थान का ग्रेंड फिनाले, बीस फाईनलिस्ट में प्रीति बनी मिस राजस्थान
प्रीति की कीर्ति से मीणा समाज में खुशी की लहर
उदयपुरवाटी -चुनौतियों से लड़कर कीर्तिमान स्थापित करने की क्षमता अलग से नही मिलती यह पारिवारीक संस्कार और खुद पर यकीन से होता है कुछ ऐसी झलक गुलाबी नगरी की प्रीति मीणा के व्यक्तित्व में साफ देखी जा सकती है! गत दिनों फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिसेज राजस्थान 2018 का ग्रेंड फिनाले जयपुर में प्रीति मीणा के सर पर मिसेज राजस्थान का ताज सजा! यह शायद प्रदेश में ही बल्कि देश में साधारण परिवार की पहली आदिवासी महिला के तौर पर अहम मुकाम हासिल किया है! रविवार को प्रीति की जन्मस्थली पर मीनसेना प्रमुख व आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने मिसेज प्रीति, पती भुरसिंह मीणा, माता गीतादेवी, पिता गंगाधर, बहन मायाडोन का जोरदार स्वागत किया! सुंदरियों की सरताज प्रीति मीणा ने खास इंटरव्यू में बताया कीे मेने तेरह वर्ष की उम्र मे टीवी पर एक राष्ट्रीय मिस यूनिवर्ष को देखकर संकल्प लिया एक सपना देखा मेरे जुनून ओर कुछ करने की जिद ने आज मुझे सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया! उन्होनें बताया की अगर आप में प्रतिभा है तो उसे दबाया नही जा सकता ठीक उसी तरह जैसे सूरज की किरणों को बादल देर तक रोक नही सकता! प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति भुरसिंह मीणा माता गीतादेवी पिता गंगाधर मीणा को दिया! प्रीति का जन्म जयपुर के जगतपुरा स्थित गेटोर में हुआ! उनका विवाह फरवरी 2014 में दिल्ली में लेबर इंस्पेक्टर भुरसिंह मीणा के साथ हुआ! प्रीति-भुरसिंह मूलत: गांव गढी-पनमेड़ा तहसील हिण्डौन के रहने वाले है! बमणावत गौञ से बिलोंग करते है! प्रीति को हाल ही में डॉटकॉमव्युअर्स चॉईस एंव अन्य अवार्डो से नवाजा गया है! प्रीति ने बदलते जमाने में महिलाओं को संदेश देते हुए खास बातचीत में बताया की जिन-जिन देशों में महिलाएं आर्थिक ओर सामाजिक तौर पर आत्मनिर्भर है उन देशों का विकास और सशक्तिकरण दूर से ही देख सकते है जबकि इन देशों में महिलाओं की स्थिति अच्छी है! उनका कहना था की देश बदल रहा है तरक्की कर रहा है ऐसे में महिलाओं को और सशक्त ओर आत्मनिर्भर बनने बनाने की जरुरत है जब ईश्वर ने इन्हे सृष्टि की जननी बनाया तो फिर इनकी अनदेखी क्यों? प्रीति ने बताया की हर युग में प्रतिभाशाली महिलाएं रही है और हर युग में उन्होने अपनी प्रतिभा से समाज में अनेक उदाहरण पेश किये है जैसे सीता, साविञी, द्राेपदी, गार्गी आदि पौराणिक देवीयों से लेकर रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई, आहिल्या बाई होल्कर, रानी चेनम्मा, रानी पदमिनी, हाड़ी रानी जेसी महारानियों से लेकर इंदिरा गांधी, किरण बेदी, सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु स्मृति ईरानि, प्रतिभा पाटील आदि भारत की महिलाओं ने भारत को विश्वभर में गौरवान्वित किया है ओर महिलाओं ने धरती पर ही नही अपितु अंतरिक्ष में भी अपना परचम लहराया है इनमें सुनिता विलियम्स और कल्पना चावला जेसी प्रमुख है! करीब दो घंटे की मुलाकात में प्रीति ने अपनी बचपन से लेकर अबतक की दास्तां खुलकर बताई उनका सपना है की मेरा टेलेंट राजस्थान ही नही बल्कि पूरा विश्व जाने! इस अवसर पर पिछले काफी समय से शोसियल सेवायों के लिए जाने-पहचाने सुरेश मीणा किशोरपुरा से प्रीति ने आशीर्वाद लिया! इस मौके पर सुरेश मीणा ने कहा की प्रीति के मिस राजस्थान बनने से न सिर्फ मीणा समाज का गौरव बढा है अपितु पूरे राजस्थान का गौरव बढा है! उन्होनें बताया की प्रीति का जज्बा देखकर लगता है की आने वाले समय में प्रीति अंतरराष्ट्रीय पटल पर छा जाएगी! प्रीति से मुलाकात एंव अभिनन्दन समारोह में मीनसेना के राष्ट्रीय प्रभारी राजेश मीणा, राहुल मीणा, पुष्पेन्द्र घूमना, महेन्द्र, सत्यनारायण, श्रीकान्त मीणा बामणवास सहित काफी लोग मोजूद थे!
Categories:
Entertenment
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati