रविवार, 14 जनवरी 2018

करंट से झुलसा मजदुर, हालत गंभीर होने पर जयपुर किया रेफर

खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - नानू वाली बावड़ी के जीएसएस पर हुआ हादसा इसमें विद्युत विभाग तथा ठेकेदार की लापरवाही वजह से ठेकेदार का  एक कर्मचारी   काम करते समय बुरी तरीके से झुलस गया ।वहां पर कार्य कर रहे मजदूर यूपी  बरेली के रहने वाला  दिनेश करंट से झुलस गया जिसको खेतड़ी के अजीत अस्पताल में लेकर आए हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार नानू वाली बावड़ी में 33 केवी जीएसएस का कार्य चल रहा था जिसमें 2 फिडर है जिसकी एक फिडर की लाइन कटी हुई थी दूसरे फिडर की लाइन चालू थी उस पर कार्य करते समय केबिल की अड़चन आ रही थी जिसको हटवाने के लिए ठेकेदार ने मजदूर को चढ़ाकर कैबिल कटवा दिया था कार्य पूरा करने के बाद चालू लाइन में ही दोबारा कैबिल जुड़वाने के लिए मजदूर को फिर चढ़ा दिया उसके बाद मजदूर करंट की चपेट में आ गया जो बुरी तरह से झुलस गया है मौके पर स्थित मजदूर व अन्य लोगों ने मजदूर को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया ।
खेतङी के विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता घनश्याम नारवारा ने बताया नानू वाली बावड़ी पर 33 के वी, जी एस एस का कार्य चल रहा था वहां पर ग्रामीण क्षेत्र के फीडर की लाइन बंद थी शहरी क्षेत्र के फीडर की लाइन चालू थी मजदूर दिनेश चालू लाइन पर चढ़कर कार्य कर रहा था जिससे वह झुलस गया जिस को अस्पताल ले आए जहां से रेफर कर दिया गया
ठेकेदार राधेश्याम का कहना है 33 केवी का कार्य कर रहे थे जिसमें मजदूर दिनेश को चढ़ना था दूसरे पोल पर और भूल से चढ़ गया चालू लाईन के पोल पर जिससे हादसा हो गया।

Share This