परसरामपुरा में हुआ कृषि रसायन विज्ञान की पुस्तक का किया विमोचन

खबर - विष्णु शर्मा
परसरामपुरा  -ग्राम परसरामपुरा स्थित राजकीय आदर्श उच्च माँ वि.में मंगलवार को कृषि रसायन विज्ञान की पुस्तक का विमोचन किया गया पुस्तक का विमोचन पुस्तक के लेखक राजेंद्र सिंह जोदान व्याख्याता रा.आ.उ.माँ.वि.परसरामपुरा,विधालय के प्राचार्य रमेश रोलन,रा.उ.माँ.वि.भानगढ़ हनुमानगढ़ के प्राचार्य भागमल सैनी,शिक्षाविद चोथमल वर्मा,रामनिवास शास्त्री के,रा.उ.माँ.वि.गोठड़ा के प्राचार्य अशोक शर्मा के करकमलो से हुआ इस दोरान व्याख्याता राजेन्द्र सिंह का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन दीपाराम यादव ने किया


Share This