खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -कस्बे में मकर संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य बाजार एवं पुराने बाजार में दान पुण्य भी किया गया वहीं लोगों ने गौशाला में भी गायों को गुड़ चारा आदि खिलाकर दान पुण्य किया गया। पुराने बजार में विमल टेलर की देखरेख में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को पकोड़ी आदि खिलाई गई इस दिन छतों पर सुबह से लेकर शाम तक पंतंगें उड़ाने का सिलसिला जारी रहा। दिनभर वो काटा वो मारा की गूंज भी सुनाई देती रही। महिलाओं ने भी दान पुण्य के कार्य किए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khirod
Latest
Nawalgarh