पोदार काॅलेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुई सेमीनार

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था सेठ जी बी पोदार काॅलेज, नवलगढ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झुन्झुनूं के द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ‘‘बेटिया अनमोल है‘‘ थीम पर काॅलेज के एन एस एस इकाई एवं पोदार ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘‘बेटी पढाओं - देश बचाओ‘‘  के तहत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एन एस एस अधिकारियों ने बेटिया अनमोल होती है। अतः बेटा बेटियों में कोई भेद नहीं करना चाहिए और  उनको शिक्षा  से वंचित रखना एक अभिषाप है। अतः उनको आगे बढने के पर्याप्त अवसर मिले इसके लिए समाज, परिवार के लोगो को जागरूक करना चाहिए। आज के समय में बेटियां हर क्षैत्र में नाम रोशन  कर रही है। काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटियां ही समाज में बदलाव  लाने में सक्षम है। इसलिए उनको शिक्षा  से दूर नहीं रखना चाहिए इसलिए समाज को यह सोचना चाहिए एक बेटा पढाने के साथ -साथ एक बेटी को जरूर पढायें। इस सेमीनार में काॅलेज की छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भाग लिया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, उनको बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हमेशा  तत्पर रहते है। चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस सभी बालिकाओं को बधाई प्रेषित की।

Share This