खबर - पवन शर्मा
श्याम मंदिरो के वार्षिकोत्सव प र दो दिवसीय धार्मिक आयोजनो का हुआ समापन
सूरजगढ़। कस्बे
के श्याम मंदिरो में चल रहे धार्मिक अनुष्ठानो का समापन रविवार को बाबा के
छप्पन भोग लगाने के बाद भंडारे व प्रसाद वितरण के साथ हो गया। इन आयोजनों
में क़स्बा पूरी तरह से श्याम रंग में नजर आया ,कस्बे में हर तरफ बाबा के
जयकारो की गूंज सुनाई दे रही थी। वार्ड 18 के प्राचीन श्याम मंदिर और श्याम
दरबार में दूर दराज से आये पदयात्रियों के जत्थे ने बाबा के निशान चढ़ाकर
मन्नते मांगी। दोनों ही मंदिरो की भव्य सजावट कर बाबा की प्रतिमाओं का
भी आलौकिक श्रंगार किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का
ताँता लगा रहा। प्राचीन श्याम मंदिर
में भक्त मनोहरलाल ,नत्थूराम ,बजरंगलाल ,पूर्णमल आदि के सानिध्य में
आयोजित हुए कार्यक्रम में रात्री आयोजित हुई भजन संध्या में मुकेश फौजी
,दिनेश शेखावत ,नारनौल के सुरजीत बेदी ,आगरा के राजू बावरा,विजेंद्र
माधोगड़िया,हिसार की हीना सैनी ,कोटा की दीक्षा राठौड़ ,भिवानी के उमाशंकर
,बगड़ के नीरज सैनी ,रामोतार सहित अन्य गायक कलाकारों ने मधुर मधुर भजनो की
प्रस्तुतियां देकर श्रोताओ को रात भर भक्ति गंगा में डूबकी लगवाई। वही श्याम दरबार में खाटूवाले श्याम प्रभु का 370 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम
के साथ मनाया गया। भक्त हरिराम सैनी ,गोपीराम सैनी और हजारीलाल सैनी के
सानिध्य में आयोजित हुए कार्यक्रमों में बीती रात आयोजित हुई भजन संध्या
में कोलकाता
के दामोदर शर्मा ,गणेश चौरसिया ,धनबाद के मनोज सैन ,मुंबई के राजू
खंडेलवाल ,हिसार के शुशील गौतम ,भापर के संजय सैन ,गाजियाबाद की सोनिया
शर्मा ,धिंगडिया के सुनील शर्मा ,जयपुर की रजनी राजस्थानी और केमिता राठौड़
,टाटानगर के हरजीत सिंह हीरा , भिवानी की अंजू शर्मा ,वृंदावन के अतुल
कृष्ण बाबा के मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसी प्रकार अनाज मंडी के
श्याम मंदिर में बीकानेर की कौशल्या रामावत और पूजा रामावत ने भजनो की
प्रस्तुतियां दी।