खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना।
कस्बे की नरेश कन्या पीजी महाविद्यालय में बुधवार को हर्षोउल्लास के साथ
वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने एक से
बढकर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य डाॅ अरूणा ने छात्राओं को
अनुशासन का पाठ पढाया। तथा समारोह के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढाओं का भी
संदेश दिया। कार्यक्रम में राजस्थानी, हरियाणवी व पंजाबी गानो पर मनभावन
नृत्य प्रस्तुत किये गये। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक सुरेश
पाण्डे ने की। व सचिव ईश्वर पाण्डे ने आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रवीण ने किया। इस मौके पर पंकज, नीरज,
राकेश, अमरसिंह, सुमन, सज्जना, सुनिता, सपना, संजु समेत काॅलेज स्टाफ व
छात्राएं उपस्थित थी।