खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः- कस्बे में स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में संस्था निदेशक डाॅ प्रताप सिंह सिहाग के सानिध्य में व्याख्याता पी. के. महला, एक. के. सूरा व एस.आर.गुर्जर ने विद्यार्थियों को चाईनीज माँझे के उपयोग की रोकथाम हेतू शपथ दिलाई। इसके उपयोग से पशु -पक्षियों व मनुष्यों का नुकसान होता है। इन दिनों बहुत ज्यादा मात्रा में लोग चाईनीज माँझे की चपेट में आकर जगह-जगह पर घायल हो जाते है। इस अवसर पर ए.आर. लाटा ने भी इसकी रोकथाम के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया।
बिसाऊः- कस्बे में स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में संस्था निदेशक डाॅ प्रताप सिंह सिहाग के सानिध्य में व्याख्याता पी. के. महला, एक. के. सूरा व एस.आर.गुर्जर ने विद्यार्थियों को चाईनीज माँझे के उपयोग की रोकथाम हेतू शपथ दिलाई। इसके उपयोग से पशु -पक्षियों व मनुष्यों का नुकसान होता है। इन दिनों बहुत ज्यादा मात्रा में लोग चाईनीज माँझे की चपेट में आकर जगह-जगह पर घायल हो जाते है। इस अवसर पर ए.आर. लाटा ने भी इसकी रोकथाम के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया।