खबर - पवन शर्मा
हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार चार लोग लोग घायल
सूरजगढ़।
फरट चौराहे के नजदीक गुरुवार सुबह एक बोलेरो गाड़ी और ट्रेक्टर के बिच आमने
सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें बोलेरो गाड़ी में सवार चार जने घायल हो गए।
108 एम्बुलेंस के ईएमटी कमल कुमार और पायलेट मनिंद्र सिंह ने जानकारी देते
हुए बताया गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब फरट चौराहे के पास हादसे की
सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो वहां एक बोलेरो गाड़ी और
ट्रेक्टर के बिच भिड़ंत होने के बाद बोलेरो गाड़ी सवार नवलगढ़ इलाके के हारून
खान (उम्र 38 वर्ष ), इक़बाल (उम्र 32 वर्ष ),जावेद (उम्र 22 वर्ष ) और
विजेंद्र (उम्र 30 वर्ष ) घायल अवस्था में बोलेरो गाड़ी में फसे थे। जिन्हे
इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मनिंद्र ने बताया की हादसे
में सवार सभी लोग नवलगढ़ विधानसभा इलाके के है जो अपने एक साथी को विदेश
भेजने के लिए उसे दिल्ली एयरपोर्ट लेकर जा रहे थे। इस दौरान हादसे के बाद
सड़क पर जाम लग गया। जिसके बाद जाम व हादसे की सूचना पर एचएम सुरेश कुमार
अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन को मौके पर बुला दोनों
दुर्घटनागस्त वाहनों को सड़क से हटवा यातायात भी सुचारु कराया। सड़क मार्ग
सुचारु होने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायलों से पर्चा बयान लेकर
मामले की जाँच शुरू कर दी।
Categories:
Accident
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh