Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

साहस व नेतृत्व क्षमता का अद्भुत संगम था नेता जी में -तेतरवाल

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -भारत माँ के वीर सपूत, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य कर्णधारों में से एक नेताजी सुभाष चन्द्र बॉस की जयंती आज जटिया स्कूल में मनाई गई। छात्र जतिन कुमार ने नेताजी से जुड़े कई प्रसंग सुनाये,व्याख्याता मोहनलाल भार्गव  ने नेताजी के गर्म विचारों व उनके आज़ादी में योगदान को विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने उनके विद्यार्थी जीवन व राजकीय सेवाकाल से लेकर स्वंत्रता संग्राम में उनके द्वारा चलाये गए विशेष अभियानों के बारे में बताया कि किस प्रकार उन्होंने विदेश में उन्होंने आज़ाद हिंद फौज के गठन के बाद भारत को आज़ाद करवाने का प्रयास किया।उनके नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूँगा,दिल्ली चलो व जय हिंद के बारे में बताया।रामप्रताप ने संचालन किया।